पिछले
24 घंटों में 82,86,058 लोगों को लगाई गई वैक्सीन,
8777 नए मामले भी दर्ज किए गए
Bharat Newsshala, 28 Nov, 2021
कोरोना वायरस (Covid-19) की वजह से करीब डेढ़ साल में साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग
अपना जान गंवा चुके हैं। इस बीच कोविड-19 की वैक्सीन (Vaccine) आ जाने और लगातार हो रहे वैक्सीनेशन (Vaccination) की
वजह से राहत महसूस की गई है। रविवार सुबह तक मिले आंकड़ों के मुताबिक टीकाकरण का आंकड़ा 121 करोड़ को पार
कर गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार (28 Nov, 2021) सुबह तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक 121.94 करोड़ लोगों को पहला या दूसरा टीका लग चुका
है। पिछले 24 घंटों में 82,86,058 लोगों को वैक्सीन
लगाई गई। वहीं अब तक 78,18,72,014 लोगों को पहली खुराक (First Dose) दी जा चुकी है तो 43,75,99,120 लोगों ने दूसरी
खुराक (Second Dose) लगवा ली है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना
के 8777 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 9,481 रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले की कुल संख्या बढ़कर 3,39,98,278 हो गई है। भारत की रिकवरी दर (Recovery Rate) बढ़कर 93.34 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों (Active
Case) की संख्या
105691 है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।
Also Read ; 19वीं शताब्दी में जन्मी आखिरी महिला ने दुनिया को किया अलविदा
पिछले महीने ही 100 करोड़ पहुंचा था वैक्सीनेशन का आंकड़ा
देश में पिछले महीने 21 अक्टूबर को
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ (India 100 crore
vaccination) पहुंचा था। इसके साथ ही भारत ने एक बड़ा मुकाम हासिल
कर लिया। पिछले 5 महीनों में कोरोना टीकाकरण अभियान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
आंकड़ों की मानें तो सितंबर में हर दिन लगभग 80 लाख टीके लगाए गए। यही वजह रही कि
भारत (India) ने यह कीर्तिमान 9 महीनों में
हासिल कर लिया। कुछ राज्यों में इन 9 महीनों में काफी तेजी से टीकाकरण किया गया।
सबसे ज्यादा टीका लगाने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल,
गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं। इसकी बड़ी वजह इन राज्यों की बड़ी जनसंख्या भी
है।
Also Read : Noida International Airport: साल 2024 में भर सकेंगे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उड़ान
स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों से शुरू हुआ था वैक्सीनेशन प्रोग्राम
देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी
2021 से हुई थी। तब सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों (Health worker) और फ्रंटलाइन वर्करों (Frontline worker) को
वैक्सीन लगाई जा रही थी। इसके बाद दूसरा चरण एक मार्च से शुरु हुआ, जिसके तहत 60
वर्ष से अधिक और किसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे 45 साल से अधिक की उम्र के लोगों को
वैक्सीन लगना शुरु हुआ। 1 अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों के
वैक्सीनेशन का सिलसिला शुरू हुआ और इसके बाद 1 मई से 18 से 44 साल तक के लोगों के
लिए वैक्सीनेशन करने की घोषणा कर दी गई। हालांकि शुरुआत में ज्यादा संक्रमित शहरों
में यह शुरु हुआ।
Also Read : Afghanistan: जीने के लिए अफगानी अपनी बेटियों की कम उम्र में कर रहे शादी