Noida International Airport : साल 2024 में भर सकेंगे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उड़ान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट की आधारशिला

Bharat News Shala, 25 Nov, 2021

लंबे वक्त के इंतजार के बाद नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की आधारशिला रख दी गई और इसके साथ ही आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश का एकमात्र राज्य होगाजहां पांच इंटरनैशनल एयरपोर्ट होंगे। गुरुवार 25 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसकी आधारशिला रखी। यह एयरपोर्ट भाजपा (BJP) के चुनावी वादों में शामिल रहा है और इसका काम 2024 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के लिए डेढ़ लाख से ज्‍यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। साथ ही कड़े सुरक्षा इंतजाम भी किए गए थे। 

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेशवासियों को यह सौगात मिल गई। जेवर में एयरपोर्ट की नींव रखने के साथ ही प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित हुई रैली मे भी शामिल हुए। नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के साथ ही यूपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन जाएगाजहां पांच इंटरनेश्नल एयरपोर्ट होंगे।

यह भी पढ़ें - https://aanandsoni.blogspot.com/2020/06/goal-is-important.html

अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर आया जेवर

एयरपोर्ट की आधारशिला रखने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने यूपी के साथ ही देश के सभी लोगों को नोएडा एयरपोर्ट के इस भूमिपूजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज इस भूमिपूजन के साथ ही जेवर (Jewar) भी अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो चुका है। इसका फायदा दिल्ली-एनसीआर व पूरे देश को होगा। इसके लिए पूरे देश को बधाई देता हूं।  

कुछ राजनीतिक दलों ने की स्वार्थनीति - पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा किस तरह की राजनीति हुईसबने देखा। दो दशक पहले यूपी की भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट का सपना देखा थालेकिन बाद में ये एयरपोर्ट दिल्ली और लखनऊ की सरकारों की खींचतान में उलझा रहा। कुछ समय पहले कुशीनगर (Kushinagar) में एयरपोर्ट का लोकार्पण किया है। यूपी में 9 मेडिकल कॉलेज को उद्घाटन किया गया। पिछले हफ्ते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purwanchal Expressway) लोगों को समर्पित किया गया। हमारी राष्ट्रसेवा के सामने कुछ राजनीतिक दलों की स्वार्थनीति नहीं टिक सकती।

नजरअंदाज किया गया पश्चिमी यूपी को - पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि जिस यूपी को पहले की सरकारों ने झूठे सपने दिखाएआज वही यूपी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी चमक बिखेर रहा है। इसलिए आज देश और दुनिया के निवेशक यूपी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। पहले की सरकारों ने कैसे पश्चिमी यूपी (Eastern Uttar Pradesh) के विकास को नजरअंदाज कियाउसका एक उदाहरण ये जेवर एयरपोर्ट भी है। अब डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से आज हम उसी एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साक्षी बन रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - https://aanandsoni.blogspot.com/2021/02/real-assets-of-life.html

यूपी में 2022 में कई एयरपोर्ट तैयार हो जाएंगे

मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में लखनऊ (Lucknow), आगरा (Agra), कानपुर (Kanpur), गोरखपुर (Gorakhpur), प्रयागराज (Prayagraj), हिंडन (Gaziabad), बरेली (Bareilly), कुशीनगर (Kushinagar) व वाराणसी (Varanasi) में एयरपोर्ट हैं। अगले साल 2022 में अलीगढ़ (Aligarh), चित्रकूटआजमगढ़मुरादाबाद और श्रावस्ती में और 2023 में मुरपुर (सोनभद्र) और अयोध्या (Ayodhya) में एयरपोर्ट तैयार होने की संभावना है। जबकि वर्ष 2024 में जेवर एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो जाएगा।

क्या हैं इस नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट की खासियत

नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने कहा कि नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट निर्माण के पहले चरण का काम 36 महीने में पूरा किया जाना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पहले चरण में प्रति वर्ष 1.2 करोड़ यात्रियों के आवागमन की संभावना है और आखिरी चरण (2040-50) में एयरपोर्ट की क्षमता प्रति वर्ष 7 करोड़ यात्रियों की होगी। फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास पर 4,326 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

  • ·         34 हज़ार करोड़ की लागत से बनने वाला ये एयरपोर्ट सितंबर 2024 तक शुरू हो जाएगा। 6 हज़ार 200 हेक्टेयर इलाके में बनने वाले इस एयरपोर्ट में 5 रन वे और 2 टर्मिनल होंगे। एयरपोर्ट बनने के बाद करीब 35 हज़ार यात्री दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट की ओर शिफ्ट हो जाएंगे।
  • ·         इस एयरपोर्ट के बनने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडागाजियाबादमेरठमुरादाबाद के लोगों को बहुत फायदा होगा। दिल्ली (Delhi) में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi international Airport) और गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट बनने के बाद यह दिल्ली-एनसाआर में यह तीसरा एयरपोर्ट होगा।
  • ·         इस एयरपोर्ट को हाई स्पीड रेल लाइन से भी जोड़ा जाएगा। इसका खाका तैयार है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। दरअसलहाई स्पीड ट्रेन दिल्ली से वाराणसी तक पहुंचेगीजो औसतन करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दिल्ली से चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन का ठहराव नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास करने के लिए स्टेशन बनेगा।
  • ·         यह एयरपोर्ट यूपी के बड़े हिस्से के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसकी राज्य के 4 एक्सप्रेसवे से सीधे कनेक्टिविटी होगीजिससे लोगों के लिए यहां पहुंचना आसान होगा। यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway), आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway), पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purwanchal Expressway) और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) इससे सीधे तौर पर जुड़ेंगे।

 Life Stories से जुड़े मेरे आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post