Vicky Kaushal- Katrina Kaif Wedding |
Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding : रणथंभौर टाइगर रिजर्व और रणथंभौर फोर्ट के लिए जाना जाता है राजस्थान का शहर सवाई माधोपुर
Bollywood में इस वक्त अगर कोई कपल सबसे ज्यादा
सुर्खियां बटोर रहा है तो वह हैं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और
विक्की कौशल
(Vicky Kaushal)। यह कपल अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी
समय से चर्चा में है। इन दिनों मीडिया में उनके वेडिंग डेस्टिनेशन (Wedding Destination) से लेकर हल्दी, शादी की तारीख की खबरों के अलावा वायरल विडियो भी खवरों में बने हैं। वहीं कैटरीन या विक्की की तरफ से अब
तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट (Official Announcement ) नहीं की
गई है। फिर भी इनके फैंस शादी से जुड़ी हर एक खबर पर नजर लगाए बैठे हैं।
इन दोनों
बॉलिवुड (Bollywood) हस्तियों के अलावा अगर किसी ने लोगों का
ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट किया है तो वह है राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में मौजूद लग्जीरियस होटल Six Senses Fort Barwara। ऐसा कहा जा रहा है कि इन दोनों सेलेब्स
की शादी के फंक्शन इसी होटल में हो रहे हैं। विक्की कौशल और कैटरीनी कैफ के बारे
में तो आप काफी कुछ जानते हैं, यहां हम बात कर रहे हैं सवाई माधोपुर और लग्जीरियस
होटल Six Senses Fort
Barwara की, जो इस कपल की शादी का
गवाह बनने जा रहा है।
Also Read : Fear of Omicron : दहशत में दुनिया, कहीं लॉकडाउन तो कहीं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक
वास्तुशिल्प का अद्भुद नमूना है रणथंभौर का दुर्ग
सवाई
माधोपुर शहर रणथंभौर के किले (Ranthambore fort) के लिए
काफी प्रसिद्ध है। रणथंभौर
का क़िला विंध्य और अरावली से घिरा
हुआ है। 1296
के आसपास प्रमुख शासक राव हम्मीर चौहान (Rav Hammir chauhan) ने यहां
शासन किया था। क़िले का वास्तुशिल्प काफी आकर्षक है। यहीं वजह है कि क़िले
में भारतीय संस्कृति के दर्शन
होते हैं। इसके अंदर कई प्रमुख स्थान जैसे- गणेश मंदिर, जैन
मंदिर, बादल महल, जँवरा-भँवरा
अन्नागार, दिल्ली दरवाजा, हम्मीर महर, हम्मीर कचहरी, तोरण
द्वार, महादेव छत्री, सामतों की हवेली, 32 खंबों वाली छतरी, मस्जिद आदि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते
हैं। अरावली पर्वत श़ृंखला एवं विन्ध्याचल पर्वत श़ृंखला के संगम पर बना रणथंभौर दुर्ग विश्व
विरासत में शामिल है।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व (राष्ट्रीय उद्यान)
Ranthambore Tiger Reserve उत्तर भारत के बड़े उद्यानों में
से एक है। यह उद्यान बाघ आरक्षित (Tiger Reserve) क्षेत्रों में से एक है। 1981 में इसे नेशनल पार्क का दर्जा मिला था। 392 वर्ग किलोमीटर में फैले इस टाइगर रिजर्व
में तीन झीलें भी हैं। बाघ के
अलावा यहां चीते भी रहते हैं। बाघ
और चीतों के अलावा सांभर, चीतल, जंगली सुअर, चिंकारा, हिरन, सियार, तेंदुए भी पाए जाते
हैं। यहां पक्षियों की लगभग 264 प्रजातियां देखी जा सकती हैं। साथ ही सर्दियों में अनेक प्रवासी पक्षी यहां आते
हैं। इस टाइगर
रिजर्व में आप सफारी (Safari) का भी मजा ले सकते हैं।
त्रिनेत्र गणेश मंदिर की है काफी मान्यता
त्रिनेत्र गणेश मंदिर (Trinetra Ganesh Temple) सवाई माधोपुर का
प्रमुख आकर्षण है। यह मंदिर रणथंभौर दुर्ग के अंदर बना हुआ
है। 5वीं सदी में बना
यहा मंदिर भारत के सबसे प्राचीन गणेश मंदिरों में से एक है। इस गणेश मंदिर का निर्माण महाराजा हम्मीरदेव चौहान ने करवाया था लेकिन मंदिर के अंदर भगवान गणेश की प्रतिमा
स्वयंभू है। इस मंदिर में भगवान गणेश त्रिनेत्र रूप में विराजमान है जिसमें तीसरा
नेत्र ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। त्रिनेत्र गणेश जी का उल्लेख रामायण काल और द्वापर युग में
भी मिलता है।
Also Read : दिल्ली में मिला ओमीक्रॉन वेरिएंट का पहला केस, तंजानिया से लौटे शख्स में हुई पुष्टि
11 मंदिरों में से एक है श्री चौथ माता जी का मंदिर
चौथ माता का मंदिर (Temple of Chauth Mata) सवाई माधोपुर
जिले से 22
किलोमीटर की दूरी पर चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित है। संवत 1451 में महाराज भीमसिंह चौहान ने इस मंदिर की स्थापना बरवाड़ा (Barwara) गांव में अरावली पर्वत श़ृंखला के शक्तिगिरि पर्वत पर 1100 फुट ऊंचाई पर की थी। यह मंदिर राजस्थान के सर्वाधिक लोकप्रिय 11 मंदिरों में से एक
है।
ये तो बात हो गई सवाई माधोपुर की, अब हम बताएंगे
कैटरीन और विक्की के वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में। जी हां, सवाई माधोपुर का यह लग्जीरियस होटल Six Senses Fort Barwara शहर से करीब 22 किमी की दूरी पर बरवाड़ा में स्थित
है। 14वीं सदी का यह किला आज एक आलीशान रिजॉर्ट (Resort) में बदल चुका है और इसकी ऑनरशिप राजस्थान के एक
शाही परिवार के पास है। इस रिजॉर्ट के पास ही श्री चौथ माता जी का मंदिर
मौजूद है। इस रिजॉर्ट का आर्किटेक्चर 700 साल पहले के शाही माहौल को दर्शाता है।
शाही माहौल का अहसास कराते हैं सुइट
इस रिजॉर्ट के शाही महौल का अंदाजा आप यहां मौजूद सुइट (Suite) के साइज से ही लगा सकते हैं.
जो 753 वर्ग फीट से लेकर 3,014 वर्ग फीट तक के हैं। ऐसे यहां करीब 48 सुइट हैं। रिजॉर्ट
के ईस्ट विंग से ग्रामीण इलाके की झलक देखने को मिलती है तो वेस्ट विंग से बरवारा
गांव को देखा जा सकता है। यहां के हर सुइट को समकालीन राजस्थानी शैली में डिज़ाइन
किया गया है, जो किले के समृद्ध इतिहास को बताता है।
और भी बहुत कुछ है इस रिजॉर्ट में
गेस्ट के लिए शाही सुइट के अलावा यहां उनके लिए स्पा एंड स्पा गैलरी, फिटनेस
सेंटर विद पर्सनल ट्रेनर, लाइब्रेरी, बुटीक, बच्चों के लिए आउटडोर व इनडोर
एक्टिविटी, रणथंभौर टाइगर रिजर्व के लिए सफारी के अलावा आप रोजान कई कल्चरल
एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं।
कितनी है एक रात रुकने की कीमत
इतना सब जानने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर कौंध रहा होगा कि भइया, खर्चा कितना करना होगा इस शाही अंदाज के वेलकम और ठाट-बाट से रहने के लिए ? तो जनाब इस रिजॉर्ट के इन आलीशान सुइट में रुकने के लिए आपको 75000 रुपये से लेकर 532000 रूपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। रिजॉर्ट के सुइट में एक रात के स्टे के लिए तय कीमतों से अब तक अंदाजा लग ही गया होगा कि यह रिजॉर्ट कितना आलीशान और शाही है। ऐसे में अगर आपकी जेब इसे अफोर्ड कर सकती है तो आप भी विक्की कौशल और कैटरीना के इस वेडिंग डेस्टिनेशन का मजा उठा सकते है। फिलहाल मीडिया में चल रही खबरों पर यकीन करें तो इन दोनों के शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं और अब 9 दिसंबर को इनकी शादी पर मुहर लगने की पक्की खबर का इंतजार रहेगा।
Also Read : Fight Against Pollution : 116 साल से लड़ रहे हैं हम, प्रदूषण है कि मानता नहीं