Jio Prepaid Plan : माचिस से भी सस्ता है Jio का नया प्रीपेड प्लान!

Jio ने लॉन्च किया 30 दिन की वैधता वाला एक रुपये का प्लान, अनलिमिटेड इंटरनेट भी मिलेगा

jio introduces cheapest prepaid recharge plan in india with unlimited data for 30-days

एक रुपये की माचिस भी जहां अब 2 रुपये की होने जा रही है। ऐसे में Jio ने बिना किसी शोर-शराबे के अपना नया प्री-पेड प्लान लॉन्च कर दिया है। Jio के इस प्लान की कीमत है मात्र एक रुपये और वैधता 30 दिन की है। यह प्लान देश में किसी भी कंपनी की ओर से दिए जाने वाले प्लानों में सबसे सस्ता माना जा रहा है।

TelecomTalk ने Jio  के इस नए 1 रुपये वाले प्लान की जानकारी सबसे पहले दी। रिलायंस जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही 100 MB डेटा भी दिया जाएगा। 100 MB डेटा के खत्म होने पर भी अनलिमिटेड इंटरनेट (Unlimited Internet) मिलना जारी रहेगा। हालांकि इसकी स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। TelecomTalk की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अगर इस प्लान को 10 बार रिचार्ज किया जाए तो ये ग्राहकों को लगभग 1GB डेटा देगा। जो कि कंपनी के ही डेडिकेटेड 15 रुपये वाले प्लान से सस्ता पड़ेगा। कंपनी 15 रुपये में एक महीने के लिए 1GB डेटा देती है। 

फिलहाल इस प्लान का फायदा My Jio App के जरिए ही उठाया जा सकता है। ऐप में Other Plans के अंदर Value सेक्शन में जाकर इसे रिचार्ज कराया जा सकता हैअभी यह प्लान वेबसाइट और दूसरे यूपीआई ऐप जैसे Paytm, Amazon pay और Google Pay पर नहीं दिख रहा है। जियो का ये नया प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती है। 

jio introduces cheapest prepaid recharge plan in india with unlimited data for 30-days
My Jio App

    

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही Jio समेत अन्य कंपनियों ने अपने प्री-पेड प्लान की कामतों में इजाफा किया था। ऐसे में इंटरनेट के दौर में जियो का यह एक रुपये वाला प्लान ऐसे लोगों को जरूर राहत दे सकता है, जो डेटा का कम इस्तेमाल करते हैं।

Also Read : Jio has changed 1 Rs Plan's validity and data : कंपनी ने दो दिन बाद ही बदला प्लान

👉 खबर सुनने 🎧 के लिए ▶ बटन पर क्लिक करें 👇

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें ।

Life Stories से जुड़े आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post