Miss Universe 2021 : Harnaaz Kaur Sandhu ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब

Miss Universe 2021 : Harnaaz Kaur Sandhu ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब
Harnaaz Sandhu Photo Credit : Harnaaz's Twitter account

Harnaaz Kaur Sandhu ने आखिरकार 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए Miss Universe 2021 का खिताब अपने नाम कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया। 

Bharat Newsshala, 13 December, 2021

कत्थई आंखों वाली 21 साल की Harnaaz Kaur Sandhu ने आखिरकार 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए Miss Universe 2021 का खिताब जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया। इजराइल के इलियट में रविवार 12 दिसंबर को 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भारत को यह ताज 21 साल बाद हासिल हुआ है। Miss Universe का खिताब पाने वाली Harnaaz तीसरी भारतीय हैं। इनसे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था और उनसे पहले 1994 में सुष्मिता सेन को यह ताज मिला था।

प्रतियोगिता के सवाल-जवाब के दौरान हरनाज संधू से यह पूछा गया कि युवा महिलाएं आज के दौर में जिस दबाव से गुजर रहीं हैं, उससे निपटने के लिए आप उन्हें क्या सलाह देंगी ? इस सवाल के जवाब में हरनाज संधू ने कहा, "आज युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करनायह जानना कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको सुंदर बनाता है। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें और यही आपको समझने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि अपने लिए बोलिए, क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हो,  अपनी आवाज हो। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं" 

हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स बनने के साथ ही फर्स्ट रनरअप Paraguay की Nadia Ferreira रहीं और सेकंड रनरअप का खिताब South Africa की Lalela Mswana को मिला।

Also Read : क्यों इतना खास है विक्की और कैटरीन का वेडिंग डेस्टिनेशन, लाखों में है शाही सुइट का एक रात का किराया! 

कौन हैं मिस यूनिवर्स Harnaaz Kaur Sandhu

चंडीगढ़ में जन्मी हरनाज संधू एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां रविंदर संधू एक डॉक्टर हैं, जो सोहाना अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता पी. एस. संधू रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े हैं। हरनाज की स्कूलिंग चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से हुईअभी वह पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़ से लोक प्रशासन में मास्टर्स कर रही हैं। उन्होंने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और जीते भी। उन्हें Miss Diva 2021 और Famine Miss India Punjab 2019 के ताज से भी नवाजा जा चुका है। हरनाज को Famine Miss India 2019 में टॉप 12 में भी रखा गया था। इतना ही हनीं हरनाज़ ने यारा दिया पू बरन और बाई जी कुट्टंगे जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। हरनाज संधू Instagram पर हैं और उनके 269 K फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपने फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

मिस यूनिवर्स बनते ही शुरु हुआ बधाइयों का सिलसिला

हरजीत के मिस यूनिवर्स बनते ही कई सिलेब्रिटीज ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए Miss Universe 2021 को बधाई संदेश दिए। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। 

1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली Sushmita Sen ने संधू के मिस यूनिवर्स बनने पर उन्हें 'हर हिंदुस्तानी की नाज' कहा। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए हरनाज़ संधू को बधाई दी। साथ ही इतनी खूबसूरती से भारत का प्रतिनिधित्व करने और मिस यूनिवर्स क्राउन को 21 साल बाद भारत में वापस लाने के लिए के लिए धन्यवाद दिया। तो वहीं उर्वशी रौतेला ने हरनाज संधू के साथ पोज़ देते हुए खुद का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया


बॉलिवुड एक्ट्रेस Lara Dutta ने
ट्वीट करते हुए हरनाज़ का "क्लब में" स्वागत किया और कहा कि हमने 21 साल इसका इंतजार किया। आपने हमें गौरवांवित महसूस कराया।

इनके अलावा साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनने वाली Priyanka Chopra Jonas ने भी हरनाज संधू को उनकी जीत पर बधाई दी। प्रियंका ने मिस यूनिवर्स 2021 के ताज के पल को पोस्ट किया और लिखा, "और नई मिस यूनिवर्स है... मिस इंडिया! बधाई हरनाज संधू... 21 साल बाद ताज घर ला रही हूं।'



 Life Stories से जुड़े आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post