Mumbai: रिमझिम गिरे सावन..गाने पर झूमते दिखा बुज़ुर्ग कपल, रिक्रिएट किया सॉन्ग

 

rimjhim ghire sawan


भारत के उद्योगपति और आनंद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने हाल में ही एक वीडियो शेयर किया है. कुछ ही देर में इस वीडियो को 12 लाख लोग से अधिक देख चुके हैं. Anand Mahindra के शेयर किए गए इस वीडियो को 22000 लोगों ने पसंद किया है, जबकि 3000 से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है.


आनंद महिंद्रा ने कहा है कि कई साल पहले आए गाने रिमझिम गिरे सावन.. पर मुंबई का एक अधेड़ दंपत्ति जिस तरह बारिश में भीगते हुए उसी लोकेशन पर डांस कर रहा है और फिल्म के ओरिजिनल हीरो और हीरोइन की तरह व्यवहार कर रहा है, इसे देखकर बीते जमाने की यादें ताजा हो जाती हैं.

मुंबई की बारिश में बुजुर्ग कपल ने रिमझिम गिरे सावन... के सभी सीन उसी लोकेशन पर रीक्रिएट किए हैं. आनंद महिंद्रा इस वीडियो के फैन हो गए हैं. आनंद महिंद्रा के मुताबिक वास्तव में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र क्या है. हाल में ही एक बुजुर्ग कपल ने मुंबई की बारिश में जब रिमझिम गिरे सावन गाने का सीन उसी लोकेशन पर रीक्रिएट किया है तो महिंद्रा ग्रुप के मुखिया आनंद महिंद्रा इसे देखकर मोहित हो गए हैं.


मुंबई का यह बुजुर्ग कपल बारिश के बीच रिमझिम गिरे सावन... गाने को उन्हीं लोकेशन पर रीक्रिएट कर रहा है, जहां फिल्म की शूटिंग हुई थी. सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में दोनों सीनियर को उछलते-कूदते बारिश में मस्ती करते देखा जा सकता है.

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मुंबई के इस कपल का यह वीडियो जरूर वायरल होना चाहिए. इस आदर्श जोड़े ने लोकप्रिय गीत रिमझिम गिरे सावन के सीन को मुंबई में उन्हीं स्थान पर क्रिएट किया जहां यह फिल्म में वास्तव में शूट किया गया था. मैं उनकी तारीफ करता हूं. यह कपल हमें बता रहा है कि अगर आप अपनी कल्पना को साकार करते हैं तो आप जीवन को उतना ही सुंदर बना सकते हैं जितना आप चाहते हैं." 

Post a Comment

Previous Post Next Post