Delhi Metro: दिनभर में तीन बार बदला गया है इस मेट्रो स्टेशन का नाम

 

millennium-city-centre


दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर अपनी पिछली अधिसूचना में संशोधन किया है। दरअसल, डीएमआरसी ने अपनी पुरानी अधिसूचना में हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर करने की घोषणा की थी। जिसमें कुछ बदलाव करते हुए अब खुद एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है।

डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल एक बयान जारी किया। जिसमें कहा गया कि डीएमआरसी ने अपनी पिछली अधिसूचना में आंशिक रूप से संशोधन किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा, "येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के संबंध में पहले की घोषणा में आंशिक संशोधन करते हुए, अब सक्षम अधिकारियों द्वारा स्टेशन का नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर करने का निर्णय लिया गया है"।




डीएमआरसी (Delhi Metro) की नई अधिसूचना के बाद अब हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन गुरूग्राम सिटी सेंटर नहीं बल्कि मिलेनियम सिटी सेंटर (Millennium City Center) के नाम से जाना जाएगा।

बता दें कि येलो लाइन में 37 स्टेशन हैं। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (हुडा सिटी सेंटर) येलो लाइन पर ही है। येलो लाइन समयपुर बादली से हरियाणा के गुड़गांव शहर के हुडा सिटी सेंटर तक जाती है। ये रूट 49.02 किलोमीटर लंबा हैऔर अधिकतर भूमिगत है। येलो लाइन रेड लाइन के बाद चालू होने वाली दिल्ली मेट्रो की दूसरी लाइन है और दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर तीसरी सबसे लंबी मेट्रो लाइन भी है। ये लाइन नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से भी जोड़ती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post