दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन (कश्मीरी गेट- राजा नाहर सिंह) पर सिग्नलिंग समस्या के कारण शाम 5.25 बजे से शाम 6.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं।
सर्किट की तकनीकी खराबी बनी वजह
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने बताया कि सरिता विहार और बदरपुर बॉर्डर स्टेशन के बीच ट्रैक सर्किट में आई तकनीकी खराबी के चलते यह कदम उठाना पड़ा।
Normal services have resumed. https://t.co/Yoh5HZnKAr
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 25, 2024
धीमी रफ्तार से चलाई गईं ट्रेनें
इस दौरान प्रभावित सेक्शन में ट्रेनों को धीमी गति से चलाया गया, जिससे कई स्टेशनों पर ट्रेनों की कतार लग गई। हालांकि, वॉयलेट लाइन के बाकी हिस्सों पर ट्रेन सेवाएं सामान्य रहीं।
हिंदी कॉल-आउट टेक्स्ट और फोटो बॉक्स
स्टेशन और ट्रेन के अंदर की गई घोषण
"यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए, वॉयलेट लाइन के स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर इसकी घोषणा की गई।"
स्टेशन और ट्रेन के अंदर की गई घोषण
"यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए, वॉयलेट लाइन के स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर इसकी घोषणा की गई।"
Tags:
City