
बीजापुर में 31 नक्सलियों को मार गिराया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त बना दिया जाएगा। आज सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 31 नक्सलियों को मार गिराया है, जिसे गृह मंत्री ने भारत को नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया है। इस ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।
नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इस अभियान की सफलता की जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने देश को नक्सलवाद मुक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों का खात्मा हुआ और अनेक हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए हैं।नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2025
मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर…
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
इस अभियान के दौरान दो वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। गृह मंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा इन वीरों का ऋणी रहेगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि सरकार की प्रतिबद्धता है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त किया जाएगा, ताकि कोई भी नागरिक इस हिंसा का शिकार न बने।
नक्सलवाद के समापन की दिशा में एक बड़ा कदम
इस अभियान को भारत से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के सरकार के संकल्प की एक अहम कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। सुरक्षा बलों की इस सफलता ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। गृह मंत्रालय का यह प्रयास देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।